Rajasthan Single Sign On | एसएसओ आईडी राजस्थान जन सूचना पोर्टल

SSO Rajasthan एसएसओ राजस्थान की शुरुआत वर्ष 2013 में राजस्थान सरकार द्वारा स्टोटल की शुरुआत की गई हुई की गई थी| इस होटल की शुरुआत का मुख्य कारण राजस्थान के नागरिकों को एक गीत होटल के तहत सभी सरकारी सेवाएं प्रदान करना है जिस पर वह विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवा हो इस पोर्टल के माध्यम से लाभ उठा सकते हैं| SSO का फुल फॉर्म पूरा नाम सिंगल साइन ऑन है| राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए SSO ID का उपयोग किया जाता है और सभी आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के लिए इस SSO ID का होना अति आवश्यक है|

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको SSO ID Rajasthan से जुड़ी सभी जानकारी यहां पर विस्तार पूर्वक वर्णन करने वाले हैं SSO Login Rajasthan के द्वारा किन-किन सरकारी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है sso rajasthan nic in एस एस ओ आईडी पंजीकरण प्रक्रिया क्या है एसएसओ आईडी कैसे खोलें की सभी जानकारी इस लेख के जरिए प्रदान करने जा रहे हैं SSO ID Registration Rajasthan की सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं इसलिए जाएंगे को अंत तक पढ़े| sso rajasthan gov in login

SSO Rajasthan

SSO Rajasthan full Details

पोर्टल का नामSingle Sign-On Rajasthan
प्रारंभिक तिथिवर्ष 2013
श्रेणीसरकारी योजना
किसके द्वारा प्रारंभ किया गयाराजस्थान सरकार द्वारा
योजना का  लाभार्थीराजस्थान राज्य के लोग
योजना का मुख्य उद्देश्यसभी नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटsso.rajasthan.gov.in

 

https sso rajasthan gov in login राजस्थान सरकार द्वारा चलाए गए इस एसएसओ पोर्टल के माध्यम से आप राजस्थान के विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जाने वाले सभी योजनाओं का ला इस पोर्टल के माध्यम से 100 से भी अधिक वेबसाइट हैं जो कि इस पोर्टल पर लिंक है से उनका लाभ उठा सकते हैं| sso rajasthan gov in dashboard यदि आप राजस्थान राज्य के नागरिक हैं और आप किसी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास एसएसओ आईडी और पासवर्ड होना अनिवार्य है इसके माध्यम से आप किसी भी सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|  यदि आपने अभी ऐसा तो आईडी नहीं क्रिएट की है तो नीचे दिए गए लिंक के द्वारा राजस्थान सिंगल साइन ऑन पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कर एसएसओ आईडी वह पासवर्ड बना सकते हैं sso.rajasthan.gov.in

SSO Rajasthan मुख्य लाभ क्या है?

Single Sign-On Rajasthan (SSOID) एसएसओ आईडी एक विशिष्ट पहचान आईडी है जो इस आईडी को क्रिएट करता है उसके लिए काफी सारे लॉगइन क्रेडेंशियल के तौर पर प्रदान किया जाता है| SSO ID (RAJSSO) इस आईडी का प्रयोग राजस्थान सरकार द्वारा सभी उपयोगकर्ताओं के लिए चलाया गया है ताकि लॉगइन प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके किसी भी व्यक्ति को बार-बार विभिन्न वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता ना पड़े और वह इस पोर्टल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा वेबसाइट पर ऑनलाइन सेवा का उपयोग कर सके| raj sso rajasthan gov in

SSO Rajasthan Registration

यदि आप SSO Rajasthan Gov In Register करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान पूर्वक पढे राजस्थान एसएसओ रजिस्टर प्रक्रिया निम्नलिखित प्रकाश से है | https sso rajasthan gov in signin

  • राजस्थान एसएसओ पंजीकरण के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान एसएसओ पोर्टल rajasthan.gov.in के अधिकारी व्यवसाय पर जाना होगा|
  • राजस्थान एसएससी होम पेज पर पहुंचने के बाद आपसे दो विकल्प दिखेंगे जिसमें पहला विकल्प पंजीकरण और दूसरा विकल्प लॉगिन का है| www rajasthan sso
  • यदि आपने इससे पहले राजस्थान एसएस पहले नहीं किया है तो पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) के लिंक पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपको राजस्थान एसएसओ पंजीकरण के दौरान “नागरिक”, “उद्योग” और सरकारी कर्मचारी  के विकल्प में से आप अपने अनुसार विकल्प को चुनें|
  • इसके बाद लाभार्थी के बैंक खाते से जुड़ा हुआ सभी डिटेल को ध्यानपूर्वक अरे तथा मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • तथा अंत में मारे गए सभी ने दस्तावेज अपलोड करें जिसके बाद एसएसओ पोर्टल पर SSO आईडी बन जाएगी|

 

SSO Rajasthan महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या है?

  • मोबाइल नंबर
  • जन आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • व्यवसाय रजिस्टर्ड संख्या
  • भामाशाह कार्ड
  • उद्योग आधार संख्या

 

यदि आप उद्योगपति हैं तो नीचे दिए गए विकल्पों का चुनाव करें –

  • उद्योग वाले विकल्प को चुनें|
  • व्यवसाय पंजीकरण संख्या दर्ज करें
  • के बाद एसएसओ लॉगिन आई डी आवारा एसएसओ लॉगिन पासवर्ड दर्ज कर रजिस्टर्ड करें|

यदि आप कोई सरकारी कर्मचारी है तो एसएसओ आईडी पर पंजीकरण प्रक्रिया

  • सबसे पहले सरकारी कर्मचारी विकल्प का चुनाव करें|
  • अब अपना सरकारी कर्मचारी का एसआईपीएफ नंबर अपना पासवर्ड दर्ज करें|

 

SSO Login Rajasthan क्या है?

SSOID Login Rajasthan एसएसओ राजस्थान लॉगिन करने की प्रक्रिया बेहद सरल है नीचे दिए निम्नलिखित करते आप एसएसओ राजस्थान लॉगइन कर सकते हैं |

  • Rajasthan SSO पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर बनाए गए आईडी SSO ID Rajasthan डालें |
  • इसके बाद SSO ID Rajasthan बनाते वक्त बनाए गए पसवॉर्ड को डालें |
  • अब नीचे दिए गए SSO Login बटन पे क्लिक करें|
  • अब इसके बाद आपका sso id के माध्यम से SSO Login Rajasthan लॉगिन कर सकते है |

 

Rajasthan SSO आइडी पात्रता क्या है?

  • उम्मीदवार राजस्थान का स्थानीय निवासी होना चाहिए|
  • राजस्थान में रहने वाले सभी औद्योगिक,  सरकारी कर्मचारी, संस्था से जुड़े लोग एसएसओ आईडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|
  • सरकारी कर्मचारी एस एस ओ आईडी राजस्थान के लिए योग्य हैं |

 

Rajasthan SSO ID Registration के निम्नलिखित तरीके 

राजस्थान एसएसओ आईडी लॉगइन करने से पहले उम्मीदवार को एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है उम्मीदवार SSO Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन निम्नलिखित प्रकार से कर सकते हैं|

  • गूगल पे बनाए गए ईमेल आइडी द्वारा Rajasthan SSO ID Registration किया जा सकता है |
  • भामाशाह कार्ड से एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|
  • फेसबुक पर बनाए गए आईडी द्वारा  राजस्थान एसएसओ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|
  • इन सबके अलावा आप आधार कार्ड से भी एसएसओ राजस्थान रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|

 

SSO ID Registration द्वारा आम नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सभी सेवाएं निम्नलिखित प्रकार से है|

  • Bank correspondence
  • Bhamashah Card
  • BPAS (UDH)
  • BRSY
  • BSBY
  • Business Registration
  • Challenge For Change
  • CHMS
  • GPS CONSULTANCY
  • GST home portal
  • HSMS
  • TAD
  • HTE
  • IFMS-RajSSP
  • Artisan Reg (Artisan Registration)
  • DCEAPP
  • Digital Visitor Register
  • DMRD
  • Drug Control
  • Drug Control Organisation (DCO)
  • EBazaar
  • e-Devasthan
  • EHR
  • EID
  • E-learning
  • Employment
  • e-sakhi (e-sakhi)
  • forest and wildlife
  • GEMS
  • IHMS
  • I start
  • ITI
  • APP
  • E-MITRA (eMitra)
  • JOB
  • JOB FAIR
  • LDMS

 

Rajasthan SSO ID में Jan Aadhaar Number कैसे जोड़ें?

  • जनाधार जोड़ने के लिए सबसे पहले एसएसओ आईडी कीवेबसाइट पर जाना होगा|
  • उसके बाद उम्मीदवार को एसएसओ आईडी लॉगइन करना है
  • इसके बाद ऊपर दिए गए मीनू बटन पर क्लिक करना है और अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने जन आधार आईडी और भामाशाह आईडी अपडेट का ऑप्शन दिखेगा
  • इसके बाद आप अपना भामाशाह आईडी या फेल जन आधार आईडी नंबर दर्ज कर सकते हैं औरफिर फेच क्लिक करें|
  • यहां करने के बाद जनाधार आएगी में जितने भी मेंबर है तुम सब की लिस्ट दिखने लग जाएगी उनमें से आप अपना नाम सेलेक्ट कर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें |
  • आपके मोबाइल नंबर पर आया OTP दर्ज करें वैलिडेशन ओटीपी पर क्लिक करें|

 

Important Links

Login RegistrationOfficial Website
Forgot PasswordForgot SSOID
Rajasthan Single Sign On (89) / RSSO (92)Join Us on Telegram

ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp