MP ADPO Syllabus 2024 Pdf | मध्य प्रदेश एडीपीओ सिलेबस 2024 हिंदी में

MP ADPO Syllabus in Hindi: आज के इस लेख के जरिए हम जाने वाले हैं मध्यप्रदेश लोग जारी नोटिफिकेशन जिला सहायक लोक अभियोजन अधिकारी के पदों पर जो भर्ती आई है उसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जिन सभी उम्मीदवारों ने एडीपीओ पदों पर के लिए आवेदन किया है| MP ADPO 2024 Syllabus Pdf

उन सभी के लिए एमपीपीएससी एडीपीओ सिलेबस पूर्ण जानकारी प्राप्त करना अति आवश्यक तथा दिवस के साथ-साथ MPPSC ADPO Exam Pattern की सभी जानकारी यहां पर विस्तार पूर्वक दी गई है जिसे पढ़ने के बाद आप एडीपीओ परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर सकते हैं| MPPSC ADPO Syllabus 2024 Pdf

MP ADPO Syllabus

MP ADPO Syllabus 2024 in Hindi

विभाग का नामMPPSC
परीक्षा का नामजिला सहायक लोक अभियोजन
श्रेणीसरकारी एग्जाम सिलेबस
लेख का नामMP ADPO Syllabus 2024
परीक्षा मोडप्रीलिम्स, मेंस, और इंटरव्यू
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mppsc.mp.gov.in

 

MPPSC ADPO Exam Pattern

  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज़ सत्यापन

यदि आप एमपी एडीपीओ परीक्षा की तैयारी करें वो बता देगी परीक्षा तीन जून में आयोजित की जाएगी जिसका  विवरण निम्नलिखित प्रकार से किया गया|

  • प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे|
  • इस परीक्षा में तो प्रश्न पत्र रहेंगे |
  • सीडीपीओ लिखित परीक्षा में 150 प्रसन्न कसम दिए जाते हैं जिसको करने की समय अवधि 180 मिनट (3 घंटे) का दिया जाता है|
  • प्री परीक्षा में अधिकतम 450 का रहता है|
  • गलत उत्तर दिए जाने पर नेगेटिव मार्किंग 1/4 (0.33) का रहता है|
  • प्रशन पत्र की भाषा हिंदी व अंग्रेजी माध्यम रहेगी|

 

Interview – साक्षात्कार प्रक्रिया

मध्य प्रदेश एडीपीओ परीक्षा में इंटरव्यू कुल 50 अंकों का रहेगा विभाग द्वारा रिक्त पद के तीन गुना उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा| जिन सभी उम्मीदवारों ने तीनों चरण का परीक्षा पास कर लिया होगा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यार्थी को फाइनल चयनित कर लिस्ट जारी की जाएगी|

 

विषय प्रश्न संख्या कुल अंकसमय
मध्यप्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सामान्य ज्ञान501503 घंटा
विधि1003003 घंटा

 

मध्यप्रदेश का इतिहास, संस्कृति एवं साहित्य-

  • मध्यप्रदेश की कला एवं संस्कृति।
  • एमपी की प्रमुख जनजातियाँ एवं बोलियाँ।
  • एमपी के प्रमुख त्याहार, लोक संगीत एवं लोक कलाएँ।
  • एमपी के प्रमुख साहित्यकार एवं उनकी रचनाए ।
  • एमपी के इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएँ, प्रमुख राजवंश।
  • स्वतंत्रता आन्दोलन में मध्यप्रदेश का योगदान।
  • मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल ।
  • मध्यप्रदेश के प्रमुख व्यक्तित्व ।

 

मध्यप्रदेश का भूगोल- 

  • मध्यप्रदेश के प्राकृतिक एवं खनिज संसाधन।
  • ऊर्जा संसाधन
  • मध्यप्रदेश के वन, पर्वत तथा नदिया।
  • मध्यप्रदेश की जलवायु।
  • एमपी की प्रमुख सिंचाई एवं विद्युत परियोजनाएँ।

 

मध्यप्रदेश की राजनीति एवं अर्थशास्त्र-

  • मध्यप्रदेश की सामाजिक व्यवस्था।
  • मध्यप्रदेश की जनांकिकी एवं जनगणना।
  • एमपी का आर्थिक विकास ।
  • एमपी के प्रमुख उद्योग ।
  • एमपी की राजनीतिक व्यवस्था (राज्यपाल, मंत्रिमंडल, विधानसभा)
  • एमपी में पंचायतीराज व्यवस्था।
  • एमपी में कृषि एवं कृषि आधारित उद्योग।

 

मध्यप्रदेश अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय की समसामयिक घटनाएँ-

  • एमपी राज्य की प्रमुख जन कल्याणकारी योजनाएँ।
  • एमपी के चर्चित व्यक्तित्व एवं स्थान ।
  • महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाए।

 

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी-

  • इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर्स, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी।
  • रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स एवं सायबर सिक्यूरिटी।
  • ई–गवनेन्स ।
  • इंटरनेट तथा सोशल नेटवर्किंग साईटस।
  • ई–कामर्स। 

 

MPPSC ADPO Syllabus – Part 2 LAW

 

Unit – 1

  • भारत का संविधान
  • भारतीय दंड संहिता, 1960
  • अपराधी परिवीक्षा अधिनियम 1958

 

Unit –2

  • दंड प्रक्रिया संहिता, 1973
  • मोटर यान अधिनियम 1988
  • भरण पोषण एवं कल्याण माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक अधिनियम 2007

 

Unit –3

  • भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872
  • बालकों का संरक्षण लैंगिक अपराधों से अधिनियम 2012
  • आयुध अधिनियम 1959

 

Unit –4

  • महिलाओं का यौन उत्पीड़न कार्यस्थल पर अधिनियम 2013
  • आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955
  • लोक संपत्ति को नुकसान का निवारण अधिनियम 1984

 

Unit –5

  • वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1972
  • विस्फोटक अधिनियम 1884
  • सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000

 

Unit –6

  • महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005
  • दहेज प्रतिषेध अधिनियम और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1985
  • महिलाओं का वशिष्ठ अनपढ़ अधिनियम 1986

 

Unit –7

  • सूचना का अधिकार अधिनियम 2005
  • स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985
  • गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान अधिनियम

 

Unit –8

  • राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980
  • 1989 एससी और एसटी अधिनियम
  • अनियंत्रित जमा योजना पाबंदी अधिनियम 2019

 

Unit –9

  • भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988
  • किशोर न्याय अधिनियम 2015
  • खाद सुरक्षा और मानव अधिकार 2006

 

 Unit –10

  • एमपी आबकारी अधिनियम 1915
  • एमपी राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990
  • एमपी में लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010
  • एमपी गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004
  • एमपी विशेष न्यायालय अधिनियम 2011

 

Important LinksMPPSC ADPO Syllabus 2024 Pdf  

MP ADPO SyllabusOfficial Website

 

FAQsMP ADPO Syllabus 2024

 

एमपी एडीपीओ परीक्षा के लिए पात्रता क्या है?

एमपी एडीपीओ पद के लिए उम्मीदवार की योग्यता कानून की डिग्री या इसके समांतर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना चाहिए|

 

एडीपीओ की तैयारी कैसे करें?

यदि आपने एमपी एडीपीओ पद के लिए आवेदन किया है तो तैयारी करने से पहले परीक्षा सिलेबस ऑफ पेटर्न जानना अति आवश्यक हो जाता है उसके बाद परीक्षा में अधिक से अधिक अंक अर्जित कर सकते हैं परीक्षा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी के लिए ऊपर दिए गए सभी डिटेल को ध्यानपूर्वक पढ़ें|

 

एडीपीओ की सैलरी कितनी होती है?

असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (ADPO) पद के लिए उम्मीदवार की नियुक्ति के बाद ₹34800 मानदेय दिया जाता है|

ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp