DBT Agriculture Bihar – बिहार किसान पंजीकरण, कर्षि इनपुट अनुदान अन्य सभी डिटेल्स

DBT Agriculture Bihar प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार की तरफ से बिहार में किसानी करने वाले सभी किसानों के लिए एक और बिहार किसान योजना का शुभारंभ किया है| DBT Bihar जिसपे बिहार के सभी किसान Online Kisan Registration करने के बाद इस योजना का लाभ उढ़ा सकते है|

DBT Agriculture Department के अंतर्गत सभी कृषि संबंधी सभी उपकरण और बिहार में जारी सभी किसान योजनाओं का लाभ ऑनलाइन मध्यम द्वारा प्राप्त कर पाएंगे| बिहार सरकार के आधी जो भी योजनाएँ चलाई जाती है उन सभी का लाभ लेने के लिए DBT Agriculture Portal पे जाके रजिस्ट्रैशन करना होगा उसके बाद किसानों के लिए चलाई जाने वाली सभी योजना का लाभ उढ़ा पाएंगे| Dbtagriculture Bihar

DBT Agriculture Scheme भारत सरकार देश में किसानी करने वाले किसानों के लिए समय समय पर नई नई योजना लाती रहती है जिसका संचालन DBT Agriculture Department के अंतर्गत किया जाता है| DBT Agriculture India केंद्र सरकार द्वरा चलाई जाने वाली योजना DBT Agriculture के तहत सभी राज्य के लिए अलग अलग DBT Portal बनाया गया है किसान अपने राज्य अनुसार रजिस्ट्रैशन कर सकते है जिसके बाद DBT Agriculture किसानों का ब्योरा एकत्र कर उनके खाते में डायरेक्ट बेनी फिट ट्रांसफर करती है| देखा जाए तो DBT Agriculture Department के किसानों का पैसा भेजने का काम करती है|DBT Agriculture Bihar    

  

DBT Agriculture Bihar Gov in Details

YojanaDBT Agriculture Bihar
Launched byAgriculture Department Patna Bihar
Article forDBT Agriculture Bihar 2024
CategoryBihar Sarkari Yojana
Registration Start DateApply Now
Official Websitewww.dbtagriculture.bihar.gov.in
StateBihar

DBT Agriculture Bihar  

DBT Agriculture Portal Bihar

प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार ने बिहार में रहने वाले किसानों के लिए राज्य और् केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए DBT Agriculture Bihar की शुरुआत की है जहां बिहार के सभी किसान DBT Agriculture Portal Bihar के आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पे ऑनलाइन Kisan Registration कर सभी योजना का लाभ ले सकते है| www dbt agriculture bihar nic in     

 

DBT Agriculture Bihar (के लाभ इस प्रकार है)

dbtagriculture बिहार सरकारी द्वारा चलाई जाने वाली किसानों के लिए Kisan Registration DBT Agriculture के अंतर्गत किसानों को दिए जाने वाली निम्नलिखित लाभ कुछ इस प्रकार है|

  • भूमि-संरक्षण (नये आवेदन)
  • गोदाम निर्माण
  • जल-जीवन हरियाली (New)
  • कृषि इनपुट अनुदान योजना खरीफ
  • किसान पुरस्कार कार्यक्रम
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  • पुनर्विचार में रद्द किये गये पुनः विचार हेतु आवेदन
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  • कृषि यांत्रिकरण योजना
  • बीज /उर्वरक/कीटनाशी अनुज्ञप्ति (जिला/राज्य)
  • बीज अनुदान आवेदन

 

dbtagriculture.bihar.gov.in (किसान रजिस्ट्रैशन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़)

  • आधार कार्ड नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • खाता संख्या
  • Ifsc कोड

 

DBT Agriculture Bihar Registration (बिहार किसान पंजीकरण)

DBT Agriculture bihar gov in किसान रजिस्ट्रैशन करने से पहले दी गई सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ साथ आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी अपने पास रख लें इसके अलावा आपके पास बायोमेट्रिक डिवाइस भी होना आवश्यक है यदि आपके पास बायोमेट्रिक डिवाइस नहीं है तो किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पे जाके DBT Kisan Registration करवा सकते है| DBT Agriculture Bihar

 

DBT Agriculture Online Kisan Registration 

  • DBT Online किसान रजिस्ट्रैशन – प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाइट bihar.gov.in पे जाना होगा |
  • जहां आपको पंजीकरण के ऑप्शन पे क्लिक करना होगा जिसमे आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखेगा – पंजीकरण करें, पंजीकरण जाने, पावती प्रिन्ट करें|
  • पंजीकरण करें का ऑप्शन सिलेक्ट कर क्लिक करें |
  • इसके बाद न्यू पेज पे 3 ऑप्शन और दिखेगा Demography + OTP, Demography+ Bio-Auth, IRIS (Working).
  • जिसमें आपको पहले ऑप्शन पे टिक करना है इसके बाद आधार नंबर और आधार पे लिख नाम डालना होगा|
  • अब आपको Authenticate बटन पे क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके पास आधार लिंक मोबाईल नंबर पे OTP प्राप्त होगा जिसे सबमिट करना है|
  • इसके बाद न्यू पेज पे किसान पंजीकरण (Kisan Registration) के ऑप्शन पे टिक करना है|
  • Kisan Registration पे जैसे क्लिक करते है आपके सामने किसान पंजीकरण का पूरा फॉर्म खुल जाएगा|
  • जहां आपको अपने बारे में सभी डिटेल्स भरणी है DBT Kisan फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरें|
  • अपना नाम
  • पिता का नाम
  • अपनी जन्मतिथि
  • जाति
  • अपने गाँव का पूरा पता
  • कान्टैक्ट नंबर
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • यह सभी डिटेल्स ध्यान पूर्वक भरने के बाद फॉर्म में नीचे दिए सबमीट बटन पे क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपका किसान पंजीकरण संपन हो चुका है इस फॉर्म के प्रिन्ट को निकाल लें भविष्य में जांच के लिए|      

 

dbtagriculture bihar gov in check status

 

Important Links -DBT Agriculture Bihar

Application FormOfficial Website
Notification Join Us on Telegram

 

Bihar Krishi Input Aavedan Scheme हिन्दी में जाने इसके फायदे

Krishi Input Aavedan स्कीम उन सभी किसानों के लिए शुरू की गई जिनकी फसल प्रकर्तिक कारणों जैसे की असमय वर्षा, ओला गिरना आदि कारणों से फसल बर्बाद हो गई हो| ऐसे सभी किसान जो Krishi Input Yojana में रजिस्ट्रैशन किए होते है उन सभी को सरकार द्वारा अनुदान राशि का लाभ दिया जाता है| dbtagriculture.bihar

देश में प्रति वर्ष किसी न किसी राज्य में बिन मौसम बरसात, आंधी के साथ ओला गिरना होता ही रहता है जिसकी वजह से बहुत से किसानों का फसल नुकसान ही जाता है|

इसी दिक्कतों को देखते हुए राज्य सरकार ने Krishi Input Aavedan योजना की शुरुआत की है| जिसके लिए अपने अभी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन नहीं किया है तो अपना ऑनलाइन फॉर्म भर के आवेदन कर सकते है जिसके लिए Kisan Panjikaran होना आवश्यक है|

 

Bihar Krishi Input Yojana Online Apply कैसे करें?

कृषि इनपुट योजना का लाभ लेने के लिए सभी किसान उम्मीदवार नीचे दिए डिटेल्स को ध्यान पूर्वक पढ़ें और अपना रजिस्ट्रैशन करें| www dbt agriculture bihar nic

  • Krishi Input Aavedan योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पे जाएं|
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन पे जाना है और Krishi Input Aavedan पे क्लिक करने है|
  • जहाँ Krishi Input Aavedan रवि मौसम पे क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपको जनरल यूजर के ऑप्शन पे क्लिक करना है| जहां आपस Kisan Panjikaran संख्या मांग जाएगा|
  • इसके बाद सर्च ऑप्शन पे क्लिक करना है|

अब आपके सामने Krishi Input Aavedan फॉर्म खुल जाएगा जिसमे सभी रिक्त स्थानों को ध्यान से भरना है जैसे की –

  • अपना नाम
  • पिता का नाम
  • जन्मतिथि
  • जाति
  • अपने गाँव का पूरा पता
  • कान्टैक्ट नंबर
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स 
  • सभी डिटेल्स ध्यान पूर्वक भरने के बाद सबमीट बटन पे क्लिक करें|
  • इसके बाद Krishi Input Aavedan फॉर्म के प्रिन्ट को निकाल लें भविष्य में जांच के लिए|

 

Krishi Input Aavedan

 

इनपुट अनुदान योजना: योजन योजना बिहार के चार जिलों में चलाया जा रहा है वैशाली, पटना, समस्तीपुर और नालंदा में Input Anudan Yojana के माध्यम से किसानों को सब्जी की जैविक खेती के लिए परतों 30 डिस्मिल पे अधिकतम 6000/- रुपए e-Cash के माध्यम से सभी किसानों को अग्रिम अनुदान दिया जाता है|

Input Anudan Yojana के लिए आवेदन करने की विधि

  • किसान को इनपुट अनुदान योजना में आवेदन के लिए 13 अंकों का पंजीकरण नंबर होना आवश्यक है|
  • किसान भाई अपने नजदीकी कोमॉन सर्विस केंद्र (CSC/ SAHAJ) से ऑनलाइन अनुदान आवेदन के लिए जा सकते है या फिर अपने घर बैठे मोबाईल / कंप्युटर से आवेदन कर सकते है|
  • सबसे पहले आवेदक को dbtagriculture.bihar.gov.in आधिकारिक वेबसाईट के होम पेज पे दिए अनुदान के लिए आवेदन पे क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद 13 अंकों का पंजीकरण नंबर भने के बाद आवेदन प्रपत्र प्रस्तुत किया जाएगा|
  • अब आपको जमीन विवरण में 1 एकर यानि की 100 डिस्मिल और इस योजना के तहत अधिकतम 30 डिस्मिल तक लाभ ले सकते है|
  • इसके बाद नीचे दिए सबमिट पे क्लिक करें अब आपके मोबाईल पे आवेदन संख्या और अन्य जानकारी एसएमएस के मध्यम से प्राप्त होंगी, एसएमएस द्वारा प्राप्त की गई सूचना Agriculture Coordinator को सत्यापन के लिए भेज दें|
  • अंत में आवेदन कुए हुए फॉर्म का प्रिन्ट निकले जिसमे आवेदन की पावती पंजीकरण के मध्यम से प्राप्त कर सकते है|

ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp