CSC Gas Booking कैसे कर सकते हैं

CSC Gas Booking यदि आप सीएससी के माध्यम से गैस डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हैं और अपने गांव में सीएससी सेंटर के माध्यम से CSC LPG Services की सुविधा अपने स्थानीय लोगों को देना चाहते हैं तो सीएससी द्वारा चलाए गए इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं |

CSC का फुल फॉर्म कॉमन सर्विस सेंटर है VLE ग्राम स्तर पर अपनी संबंधित गैस एजेंसी के माध्यम से नजदीकी सभी ग्राम वासियों को नई गैस कनेक्शन दिलवाने की सुविधा प्रदान कर सकता है और गैस CSC Gas Sub Distributor बनके अच्छा खासा कमीशन कामा सकते है|

CSC Gas Booking

CSC Gas Booking Distributor जब से ऑनलाइन का दौर चला है सभी चीजे ऑनलाइन की तरफ आकर्षित होती जा रही है| जिससे कि आम व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं बिना कोई परेशानी के मिल सके इस दौड़ में सारी कंपनियां लगी हुई है| ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए गैस एजेंसी CSC VLE या फिर CSC Gas Sub Distributor / CSC Gas Agency Registration बनने का मौका सभी को दे रही है CSC के माध्यम से आप अपने Village Level Gas Agency खोल सकते हैं यदि आप गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हैं तो आपके लिए इसमें गैस एजेंसी खोलने की सारी प्रक्रिया सूचीबद्ध तरीके से प्रदान की गई है गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर के लिए अप्लाई करने से पहले दी गई लेख को पूरा पढ़ें | Gas Booking Online

CSC Gas Sub Distributor Eligibility

  • किसी भी गैस एजेंसी से 15 किलोमीटर दूर आप अपना डिस्ट्रीब्यूटर एजेंसी खोल सकते हैं|
  • एक VLE एक गैस बुकिंग डिस्ट्रीब्यूटर के लिए अप्लाई कर सकता है|
  • Gas Distributor Registration के लिए 1000 सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर जमा किया जाता है |
  • CSC Centre के लिए कम से कम 150 स्क्वायर फीट स्पेस होना चाहिए|

 

CSC Gas Sub Distributor Commission

CSC Gas Distributor वर्कर बनने के बाद CSC VLE को ₹10 बुकिंग या फिर डिलीवरी कमीशन प्रदान किया जाता है|

 

सी एस सी गैस एजेंसी कहां कहां खोल सकते हैं?

CSC VLE किसी भी गांव जहां गैस एजेंसी काफी दूर पड़ता है के रहने वाले गांव के निवासी गैस डिसटीब्यूटर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं तथा गांव में गैस एजेंसी खोल सकते हैं जिसके बाद आपको प्रत्येक बुकिंग पर अच्छा खासा कमीशन प्रदान किया जाता है | LPG Distributor through CSC के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं Online Registration करने कि सारी प्रक्रिया नीचे के लेख में दी गई है |

यदि आप सीएससी के माध्यम से गैस डीलरशिप लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें |

  • सबसे पहले आपको ₹100 के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट करना होगा|
  • सीएससी पोर्टल के माध्यम से आप एग्रीमेंट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं|
  • स्टांप पेपर प्राप्त करने के बाद आपको नजदीकी गैस एजेंसी पर जाना है|
  • स्टांप पेपर पर गैस एजेंसी द्वारा साइन कराना है तथा इसके द्वारा दोनों के सहमति से सीएससी के माध्यम से अपना गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर स्टार्ट कर सकते हैं|

LPG Gas Dealership through Digital Seva Portal

  • सबसे पहले उम्मीदवार को डिजिटल सेवा पोर्टल बन जाना है जिसके बाद CSC Wallet में कम से कम ₹1000 की धनराशि जमा करके रखना है यह अमाउंट आपका सिक्योरिटी चीज के तौर पर लिया जाएगा| जिसके बाद आप CSC Gas Agency ले सकते हैं
  • सीएससी पोर्टल पर जाने के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड डाल के लॉगिन करें|
  • इसके बाद सर्विस के बॉक्स में गैस सर्विस सर्च करें|
  • अब आपके सामने गैस सर्विसेज के कई ऑप्शन दिखेंगे उससे आपको क्लिक करना है या फिर सीएससी कनेक्ट के माध्यम से डिटेल डिजिटल सेवा पोर्टल को लॉगइन कर सकते हैं|
  • डिजिटल सेवा कनेक्ट हो जाने के बाद वहां मांगी गई सारी जानकारी आपको करनी है इसके पश्चात एग्रीमेंट को वहां पर अपलोड कर दें |
  • अपलोड की प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात सीएसपी एलपीजी एग्रीमेंट को चेक कर सकते हैं |
  • और सबसे अंत में नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर ओम तो कमेंट कर दे जिसके बाद आपको एक नंबर मिल जाएगा जिसको आप नोट करके अपने पास रख ले|
  • CSC LPG Distributor के लिए आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है|