Google Account Kaise Banate Hai: यदि आपने अभी तक अपना गूगल अकाउंट नहीं बनाया है तो आज हम इस लेख में जानेंगे कि गूगल पर अपना कैसे क्रिएट करते हैं| Google account kaise banaye एंड्रॉयड फोन यूजर को गूगल अकाउंट बनाना आवश्यक हो जाता है क्योंकि वह उसके अलावा किसी भी एप में लॉगिन नहीं कर सकता तथा बगैर अकाउंट के फोन में दिए गए गूगल के किसी भी फीचर को इस्तेमाल नहीं कर सकता है Google Account के जरिए गूगल की ऐप को उसे करना चाहते हैं तो सबसे पहले गूगल आईडी बनाना पड़ता है जिसकी समस्त जानकारी के लिए नीचे दिए गए लेख को ध्यानपूर्वक पड़े| Google id kaise banaye
आपने अभी स्मार्टफोन लिया है Google kaise banta hai और आप अपनेएंड्रॉयड डिवाइस मेंअप चलाना चाहते हैं तो आपको एक गूगल अकाउंट क्रिएट करना होगा यह अकाउंट आप कई तरीके से बना सकते हैं लेकिन मैं इस लेख में आपको गूगल अकाउंट क्रिएट करने का सबसे आसान तरीका बताने वाला हूं यह अकाउंट बनाकर आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में सभी ऐप इंस्टॉल कर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं| Google kaise banate hain
Google Account क्या है?
यदि आपने अभी तक अपना गूगल अकाउंट नहीं बनाया है तो आपको यह जान लेना अभी आवश्यक है कि गूगल अकाउंट क्या होता हैगूगल आईडी किस लिए बनाया जाता है तो चलिए हम जानते हैं कि गूगल आईडी इसलिए बनाया जाता है गूगल आईडी एक यूनिक आइडेंटिटी फीचर है जैसे कि आपका नाम से आपकी ईमेल आईडी बन जाएगी जिसको आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में लॉगिन करें इस्तेमाल कर सकते हैं| Account kaise Banaye
यह आपकी एक यूनिक आइडेंटिटी हैइसका इस्तेमाल गूगल की तरफ से ईमेल भेजना और प्राप्त करना होता हैगूगल आईडी पर आपको किसी भी अप की कोई भी रोटी पाई जाती है तो उसका मेल आपको भेजा जाता है या फिर किसी भी अप के इस्तेमाल को लेकर कोई भी आपकी शिकायत है तो अपने जीमेल अकाउंट से मिल कर उसके बारे में बता सकते हैं| गूगल अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपगूगल क्यों कई सारे ऐप को का लाभ ले सकते हैं| Google Account Kaise Banaya Jata hai
- Google Search
- Google Drive
- Google Map
- Google Translate
- Google Photo
- Google Form
- Google Book
Google Account कैसे बनाएं
यदि आप अपने नए फोन में गूगल अकाउंट बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी डिटेल को ध्यान पूर्वक पड़े जिसमें की बताया गया है New Google Account Kaise Banaye कि आप गूगल अकाउंट कैसे बना सकते हैं तथा गूगल अकाउंट पर मोबाइल नंबर कैसे वेरीफाई करते हैं गूगल अकाउंट कैसे बनाएं की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है| Account Kaise Banate Hain
- सबसे पहले आपको गूगल के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- इसके बाद आपको क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करना होगा|
- अब आपसे कुछ डिटेल पूछी जाएगी – आपका का पहला नाम (First Name) और आखिरी नाम (Last Name) करने के बादनेक्स्ट पर क्लिक करें|
- अब आपसे आपकी डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) डालने को बोला जाएगा इसके बाद जेंडर (Male / Female) सेलेक्ट कर नेक्स्ट पर क्लिक करेंडालने को बोला जाएगा|
- अब आपका नाम पर जीमेल एड्रेस दिखेगा उसे जीमेल आईडी को सेलेक्ट करेंया फिर आपको यह पसंद नहीं है तो अपने नाम अनुसार खुद से क्रिएट करें|
- अपने अनुसार बनाने के लिए Create Your Own Gmail Address पर क्लिक करने के बादपहला नाम और आखिरी नामडालें और कोई अन्य अंक डालकर इस आईडी को यूनिक बनाएं|
- इसके बाद गूगल अकाउंट लॉगिन करने के लिए अपना New Password बनाएं और नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें |
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने को कहा जाता है यदि आपके पास मोबाइल नंबर है तो दर्ज करें अन्यथा Skip पर क्लिक करें |
- अब आपको Google Gmai ID क्रिएट होकर दिख जाएगा इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें|
- अब आपको नीचे दिए गए I Agree पर क्लिक करना है|
- Google Service पेज पर आने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें आपका गूगल अकाउंट बन गया है अकाउंट वेरीफाई होने में कुछ समय लगता हैंवेरीफाई होते ही आपका नया गूगल अकाउंट बंद के तैयार हो जाएगा|
Google Account मैं मोबाइल नंबर कैसे वेरीफाई करें?
यदि आपने गूगल जीमेल अकाउंट बना लिया है और उसमें मोबाइल नंबर वेरीफाई नहीं कराई है तो नीचे दिए गए लेख को ध्यानपूर्वक पड़े जिसमें आपको बताया गया है कि अपना नंबर गूगल अकाउंट में वेरीफाई कैसे करते हैं|
- पहले आपको एंड्राइड मोबाइल के सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिककरना है|
- इसके बाद ऑप्शन में नीचे दिए गए गूगल पर क्लिक करें|
- अब आपको मैनेज योर अकाउंट पर क्लिक करना है|
- इसके बाद होम स्क्रीन पर पहुंचने के बाद Personal Info पर क्लिक करें|
- अब कांटेक्ट इन्फो के नीचे Add Phone Number पर क्लिक करना है|
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंऔर Send पर क्लिक करें |
- अब आपके मोबाइल नंबर पर गूगल की तरफ से G-Code यानी की OTP प्राप्त होगा जिसे सबमिट कर वेरीफाई पर क्लिक करें|
ओटीपी वेरीफाई हो जाने के बादआपका गूगल अकाउंट पर फोन नंबर ऐड हो जाएगाजिसके जरिए आप कभी भी अपना जीमेल आईडी लॉगिन कर सकते हैंजिस पर गूगल की तरफ से जी कोड प्राप्त होगा और आपका जीमेल अकाउंटओपन हो जाएगा|
दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना की गूगल अकाउंट कैसे क्रिएट किया जाता है और इसके अलावा हमने जानकी गूगल अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर कैसे वेरीफाई कर सकते हैं यदि इसलिए के जरिए अपना जीमेल आईडी क्रिएट कर पा रहे हैं तो यह बेहद खुशी की बात है यदि आपको अपने गूगल अकाउंट क्रिएट करने में कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें आवश्यक लिखें |
Read More
FAQs – Google Account Kaise Banate Hai
नए फोन में गूगल अकाउंट कैसे खोलते हैं?
नए फोन में गूगल अकाउंट खोलने के लिए पहले आपको सेटिंग एप्लीकेशन पर जाना होगा इसके बाद आपको पासवर्ड और खाते (Account) वाले टेब पर क्लिक करें और Account Add पर क्लिक कर अपना जीमेल आइडी और पासवर्ड दर्ज करें इसके बाद आपका गूगल अकाउंट खुल जाएगा|
गूगल पर कितने अकाउंट बना सकते हैं?
आप सभी को बता दे की गूगल पर हम अनगिनत का अकाउंट बना सकते हैं| लेकिन गौर करने की बात यह है किअनगिनत अकाउंट बनाने के लिए आपको पर एक आईडी के लिए एक नए नंबर की आवश्यकता पड़ती है यदि आप एक मोबाइल नंबर सेअपना गूगल पे अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप इसके लिए ज्यादा से ज्यादा 6 से 7 जीमेल अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं|
मैं अपने फोन में अपना गूगल अकाउंट कैसे जोड़ सकता हूं|
यदि आप अपने फोन में अपना गूगल अकाउंट जोड़ना चाहते हैं तोऊपर दिए गए लेख को ध्यानपूर्वक पड़े जिसमें बताया गया है कि अपना फोन नंबर गूगल अकाउंट से कैसे जोड़ सकते हैं इसके अलावा आप एक एंड्रॉयड यूजर है और अपना गूगल अकाउंटपर नंबर जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए यदि आप वही नंबर उसे कर गूगल अकाउंट चल रहे हैं तो आपके पास गूगल की तरफ से मैसेज आ जाता है अपना नंबर वेरीफाई करने का उसे वक्त आप अपना नंबर वेरीफाई कर गूगल अकाउंट से जोड़ सकते हैं|