JIT Payment किसान भुगतान की स्थिति जाँचे

JIT Payment: ई-उपार्जन भुगतान की स्थिति जांच करना चाहते हैं तो जीत पेमेंट किसान पोर्टल द्वारा या फिर MP e Uparjan दोनों की सहायता से कर सकते है| आज के इस लेख के जरिए हम जानेंगे कि JIT भुगतान पोर्टल पर किसान भुगतान की स्थिति को हम कैसे देख सकते हैं| यदि आप एक किसान है और अपने पसंद का सही समर्थन मूल्य प्राप्त करना चाहते हैं आगे दी गई लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें JIT Payment Status के माध्यम से भुगतान की स्थिति जांच करें|

 

JIT Payment Status Check पेमेंट की स्थिति कैसे जांचें?

ई उपार्जन भुगतान की स्थिति जांच करने की प्रक्रिया निम्नलिखित प्रकार से दी गई है –

  • सबसे पहले किसान को आधिकारिक वेबसाइट jit.nic.in पर जाना है|
  • इसके बाद होम पेज पर JIT Portal- Just In Time e-Payment Platform के नीचे लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा |
  • नीचे की तरफ आने के बाद आपको दो ऑप्शन लिखेंगे जिसमें पहला ऑप्शन है मैं अकाउंट नंबर के माध्यम से भुगतान की स्थिति तथा दूसरा ऑप्शन है कोर्ट के माध्यम से भुगतान की स्थिति देखें|
  •  यदि आप बैंक अकाउंट नंबर के माध्यम से भुगतान की स्थिति देखना चाहते हैं तो उसके नीचे दिए गए किसान भुगतान की स्थिति पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आपके सामने भुगतान की स्थिति जाने Track Payment Statusपेज खुल जाएगा जिसमें कुछ डिटेल आप से मांगी जाएंगी जैसे कि वर्क 2023 24 सीजन किसान बैंक अकाउंट नंबर|
  •  यह सभी दर्ज करने के बाद नीचे दिए कैप्चा को सबमिट करें और इसके बाद नीचे दिए बटन पर जिस पर लिखा है भुगतान की स्थिति जांचें पर क्लिक करें|

उपरोक्त दिए गए माध्यम द्वारा ऑनलाइन लॉगिन करके JIT e Payment Portal द्वारा अपने फसल रबी / खरीफ  भुगतान की स्थिति की जांच कर सकते हैं |

JIT Payment

Kisan ID Code के माध्यम से JIT पेमेंट स्टेटस की जांच कैसे करें?

जैसा कि आपको उपरोक्त यह लेख में बताया था की भुगतान की स्थिति के लिए तो माध्यम दी गई है पहला माध्यम था बैंक अकाउंट और दूसरा माध्यम है किसान आईडी कोड अब हम बताने वाले हैं कि किसान आईडी खोल के माध्यम से  किसान भुगतान स्थिति कैसे जांच कर सकते हैं|

  • जीत पोर्टल के होम पेज पर पहुंचने के बाद|
  • नीचे दिए गए कोर्ट के माध्यम से भुगतान की स्थिति देखें वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें|
  • अब आपको इसके नीचे दिए गए किसान भुगतान की स्थिति पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने भुगतान की स्थिति जाने/ ट्रेक पेमेंट स्टेटस  वाला फॉर्म खुलेगा|
  • जिसमें आपसे फिर से तीन चीजें पूछी जाएंगी पहला भाग दूसरा सीजन और इसके बाद के साथ आईडी डालना है|
  • इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा को भरना है और किसान भुगतान की स्थिति को जाने वाले बटन पर क्लिक करना है|

 

JIT Payment Login कैसे करें?

  • सबसे पहले किसान को http://www.jit.nic.in/  आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद ऊपर की तरफ लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करें|
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज Just In Time (JIT) e-Payment Platform खुल जाएगा|
  • अब नीचे दिए गए यूजरनेम और पासवर्ड वाले ऑप्शन को भरें अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ|
  • नीचे दिए गए कैप्चा को दर्ज करें और फिर इसके बाद लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करें|

 

FAQsJIT Payment

 

JIT Portal क्या है?

जीत पोर्टल वह पोर्टल है जिसके जरिए किसान अपनी फसल के भुगतान की स्थिति को दो माध्यम से जांच कर सकते हैं पहला बैंक अकाउंट नंबर के माध्यम से और दूसरा किसान आईडी कोड के माध्यम से अपने भुगतान की स्थिति देख सकते हैं|

 

JIT Payment Portal के जरिए किसान भुगतान स्थिति कैसे जाँचें?

यदि आप किसान भुगतान की स्थिति जांच करना चाहते हैं तो उपरोक्त में सभी जानकारी विस्तार पूर्वक की गई है जिसको पढ़ने के बाद बड़े ही आसानी से आप अपने फसल का भुगतान की स्थिति की जांच कर सकते हैं|