PM Loan Scheme Online Apply 2024 | प्रधान मंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

PM Loan Scheme Online Apply: भारत वर्ष में सूक्ष्म एवं माध्यम उधयोग को बढ़ावा देने और नए उधोग में गति प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिनांक 1 अप्रैल 2015 को इस योजन प्रधान मंत्री लोन योजना की शुरुआत की गई थी जिस उदेशय है देश में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अपना कोई भी नया व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो Pradhan Mantri Mudra Loan के तहत आसान एवम कम ब्याज दर साथ आसान बैंक शर्तों पे लोन प्राप्त कर सकता है| PM Loan Yojana के अंतर्गत 10 लाख रुपये तक का ऋण किसी भी नए या फिर पहले से चल रहें व्यवसाय के लिए लोन ले सकता है|

Mudra Loan मुद्रा लोन योजना के लिए सरकार बैंको के माध्यम से संचालित करती है देश में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अपने नए व्यवसाय को चालू करना चाहता है तो सरकार द्वारा जारी किए गए इस Mudra Yojana के तहत अपने लिए 10 लाख तक लोन लेके अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकता है| SBI Mudra Loan

PM Mudra Loan Yojana

PM Mudra Loan Yojana 2024-25 Apply Details

 

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन 3 प्रकार से दिए जाते है|

  • शिशु लोन: 50000 तक लोन लाभार्थियों को दिया जाता है|
  • किशोर लोन: 50000 से 500000 तक लोन लाभार्थियों को दिया जाता है|
  • तरुण लोन: 500000 से 1000000 तक लोन लाभार्थियों को दिया जाता है|

 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कौन सी बैंक दे रही है?

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत आने वाले बैंक

  • इलाहाबाद बैंक: Allahabad Bank
  • बैंक ऑफ इंडिया: Bank Of India (BOI)
  • कॉरपोरेशन बैंक: Corporation Bank
  • आईडीबीआई बैंक: IDBI Bank
  • कर्नाटक बैंक: Karnataka Bank
  • पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी): Punjab National Bank
  • तमिलनाडु मरसेटाइल बैंक: TamilNadu Mercantile Bank
  • एक्सिस बैंक: Axis Bank
  • केनरा बैंक: Canara Bank
  • फेडरल बैंक: Federal Bank
  • इंडियन बैंक: Indian Bank
  • कोटक महिंद्रा बैंक: Kotak Mahindra Bank
  • सरस्वत बैंक: Saraswat Bank
  • यूको बैंक: UCO Bank
  • बैंक ऑफ़ बरोदा: Bank Of Baroda
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: Central Bank Of India
  • एचडीएफसी बैंक: HDFC Bank
  • आईसीआईसीआई बैंक: ICICI Bank
  • जम्मू और कश्मीर बैंक: J&K Bank
  • पंजाब एंड सिंध बैंक: Punjab And Sind Bank
  • सिंडिकेट बैंक: Syndicate Bank
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: Union Bank Of India
  • आंध्र बैंक: Andhra Bank
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र: Bank Of Maharashtra
  • देना बैंक: Dena Bank
  • इंडियन ओवरसीज बैंक: Indian Overseas Bank
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स: Oriental Bank Of Commerce
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: State Bank Of India

 

PM Mudra Loan Yojana जरूरी दस्तावेज़

यदि आप भी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेना चाहते है तो आवेदन करने से पहले नीचे दिए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को ध्यान पूर्वक पढ़ें| PM Mudra Loan Yojana

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
  • शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन (किसी भी एक का फॉर्म)
  • अप्लाइ करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • पहले लिए किसी भी लोन में डीफाल्टर नहीं होना चाहिए
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पेन कार्ड
  • आवेदन कर्ता का स्थायी पता
  • व्यवसाय का पता या नए व्यवसाय स्थापना का प्रमाण पत्र

PM Mudra Loan Yojana की पात्रता

पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कर्ता की कुछ पात्रता रखी गई है जिसको ध्यान में रखते हुए आवेदन करें|

  • इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए भारत का नागरिक होना आवश्यक है
  • पीएम मुद्रा लोन आवेदन कर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए|
  • पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत वे सभी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते जो खेती या फिर अन्य कोई व्यवसाय छोड़कर नया व्यवसाय प्रारंभ करना कहते है|
  • नए व्यवसाय के लिए अधिकतम 10 लाख तक ऋण लिया जा सकता है
  • सूक्ष्म व लघु उधोग के सभी व्यवसाय कर्ता प्रधान मंत्री मुद्रा लोन के लिए पात्र है
  • अन्य किसी भी बैंक से लोन न लिया हो|

 

Read More: Railway Kaushal Vikas Yojana

PM Mudra Loan Yojana के फायदे

  • कोई भी व्यक्ति जो अपना खुद का व्यवसाय करना चाहता है Mudra Loan Yojana का लाभ ले सकता है |
  • पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत दिया जाने वाला लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाता है मुद्रा लोन योजना के लिए आपको किसी भी प्रकार गारंटी की जरूरत नहीं होती है| PM Mudra Loan Yojana
  • पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लाभार्थी को मुद्रा कार्ड दिया जाता है जिसे वह अपने जरूरत के हिसाब से खर्च में ला सकता है|

PM Loan Scheme Online Apply आवेदन कैसे करें|

Mudra Loan Apply प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए अपने नजदीकी योजना के तहत आने वाले बैंक शाखा में जाना होगा लोन संबंधी अधिकारियों से मिलने के बाद अपनी औपचारिकता बतानी होगी जिसके बाद आप पीएम मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे |

  • बैंक कर्ता आपसे आपके पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए लिएजाने वाले लोन से किस प्रकार का व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते है उसकी जानकारी देनी होगी
  • बैंक जाने से पहले अपना आधार कार्ड और पेन कार्ड साथ लेने किसी भी प्रकार लोन लेने से पहले बैंक में आपका CIBIL Report चेक किया जाता है जिसमे जानकारी आती है कहीं अपने कोई लोन तो नहीं लिया हुआ है|
  • पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेने वाले व्यक्ति ने पहले से किसी भी बैंक से लोन नहीं लिया होना चाहिए यदि अपने कोई ऋण पहले से लिया हुआ है तो इस योजना के तहत आपको लोन नहीं दिया जाएगा |
  • सभी रिपोर्ट ठीक आने के बाद बैंक अधिकारी आपको आवेदन के लिए पीएम मुद्रा लोन योजना फॉर्म देंगें|
  • फॉर्म में दिए सभी रिक्त स्थानों को डी गई जानकारी के मुताबीत भरना होगा और अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ फोटो के साथ संलग्न करना होगा|
  • इसके बाद बैंक की तरफ से आपके व्यवसाय वाली जगह पे अधिकारी मुआइना करेंगे जिसमे सभी आपकी तरफ से बताई जाने वाली डीटेल सही पाई जाती है तो आप लोन लेने के लिए इलीज़बल है|

PM Mudra Loan Yojana ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड

  • पीएम मुद्रा लोन फॉर्म के लिए निम्न मेसे किसी भी बैंक के आधिकारिक वेबसाईट पे जाना होगा|
  • बैंक वेबसाईट पे जाने के बाद पीएम मुद्रा लोन योजना पे क्लिक करें और शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन इस तीनों मेसे जो भी लोन लेना चाहते है उसपे क्लिक करें|
  • नया पेज खुलने के बाद आपके सामने दो विकल्प मिलेगा 1. लोन आवेदन पत्र और 2. फॉर्म चेक लिस्ट जिससे लोन आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिन्ट निकाल ले अब फॉर्म चेक लिस्ट को भी डाउनलोड कर प्रिन्ट निकाल लें |

PM Mudra Loan Yojana लाभार्थी

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए को कोण व्यक्ति लाभार्थी हो सकता है

  • सर्विस सेक्टर की कंपनी
  • सेल प्रॉपरइटर
  • पार्ट्नर्शिप
  • माइक्रो उधोग
  • मरम्मत की दुकान के लिए
  • सब्जी वह अन्य खाने से संबंधी व्यापार
  • विक्रेता
  • ट्रकों का मालिक
  • छोटे मेनुफेकटचरींग फर्म

 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत सभी राज्य का अलग-अलग है – दिल्ली हेल्पलाइन नंबर 18 00 1800 124 राजस्थान का 1800 180 6546 बिहार का 1800 345 6195 छत्तीसगढ़ 1800 233 4358

Important Link – PM Loan Scheme Online Apply

Apply Online Official Website
PMMY Loan Form Join Telegram

 

FAQs – PM Mudra Loan Yojana 2024

 

पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या है?

PM Mudra Loan Yojana आवेदन कर्ता के पास अपना आधार कार्ड , पासपोर्ट साइज़ फोटो पेन कार्ड, अपना स्थाई पता, पिछले 3 वर्ष का बैलेन्स शीट व्यवसाय का पता और नए व्यवसाय का प्रमाणपत्र होना चाहिए| Mudra Loan without ITR

मुद्रा लोन ब्याज दर क्या है?

मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत निम्न बैंक के आती हैं जिसका ब्याज दर 1% से लेकर 20% तक होता है क्या बैंक के ऊपर निर्भर करता है कि वह कितना ब्याज लगा रही है | Axis Bank Mudra Loan

मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है?

मुद्रा लोन के लिए फाइल सबमिट करने के बाद 1 से 2 सप्ताह का समय लग जाता है| IDBI Mudra Loan