Primary Occupation मनुष्य अपने जी का निर्वाह और आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य को कर्ता है जिसे हम सब व्यवसाय कहते है Primary Occupation meaning Hindi प्राथमिक व्यवसाय होता है आज के इस लेख में हम समझेंगे की प्राथमिक व्यवसाय का मतलब क्या होता है और प्राथमिक व्यवसाय में कौन कौन से कार्य किया जाता है|
खेती, पशु पालन, मत्स्य व्यवसाय, खदान कार्य यह सभी कार्य कहने को काफी छोटे कार्य है लेकिन गाँव की और आज भी इसी कार्य से लोगों का निर्वाह चलता है यह सभी कार्य प्राथमिक व्यवसाय के अंतर्गत आते है|
Primary Occupation Meaning In Hindi
मुख्यतः सभी व्यवसाय को निम्न श्राणीयों में बाँट गया है जिसमें में से प्रथम है Primary Occupation जिसका हिन्दी अर्थ होता है प्राथमिक व्यवसाय और इसके अन्तर्ग खेती, पशु पालन, मत्स्य व्यवसाय, खदान कार्य आदि आता है जिन व्यवसाय के माध्यम से कच्चे पदार्थ का उत्पादन किया जाता है उन व्यवसाय को Primary Occupation प्राथमिक व्यवसाय में मना जाता है|
Secondary Occupation Meaning In Hindi
द्वितीयक व्यवसाय के अंतर्गत उन व्यवसाय को रखा गया है प्राथमिक व्यवसाय के अंतर्गत आने वाले कार्य या फिर कच्चे पदार्थ को फैक्ट्री , उधयोग, ऊर्जा उत्पादन आदि से परिवर्तन कर थोड़ा आकार दिया जाता है|
Third Occupation Meaning In Hindi
तृतीय व्यवसाय में उन व्यवसाय को रखा गया है जो प्राथमिक व्यवसाय और द्वितीयक व्यवसाय को जोड़के तृतीय व्यवसाय में लाया जाता है|
Fourth Occupation Meaning In Hindi
चतुर्थ व्यवसाय में वे सभी कार्य आते है जहां से प्राथमिक व्यवसाय, द्वितीयक व्यवसाय, और तृतीय व्यवसाय के लिए अच्छा और अधिक कार्य के द्वारा फायदा हो सके उसका कार्य किया जाता है जैसे की सुचना अनुसंधान |
Fifth Occupation Meaning In Hindi
पंचम व्यवसाय के अनर्गत प्राथमिक व्यवसाय, द्वितीयक व्यवसाय, तृतीय व्यवसाय और चतुर्थ व्यवसाय को जो दिशा निर्देश दिया जाता है उन सभी के लिए पंचम व्यवसाय कार्य करती है जैसा की परामर्शदाता, विशेषज्ञ और अन्य |
मनुष्य अपने जीवन का व्यापन करने के लिए विभिन्न कार्य को कर्ता ताकि अपने जीवन का निर्वाह अच्छे से कर सकते और रोज मराह के जरूरतों को पूरा कर सकते है इसी कार्य को सरकार द्वारा अलग अलग श्रेणी में रखा गया है ताकि सभी कार्य को अच्छे से समझा जा सके |
E Shram Primary Occupation NCO List
NCO फूल फॉर्म National Classification of Occupation हमारे राष्ट्र द्वारा व्यवसाय का राष्ट्रीय वर्गीकरण किया गया जिसमें से एक है प्राथमिक व्यवसाय जिसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से e Shram कार्ड योजना लाया गया है प्राथमिक व्यवसाय के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति को रोजगार न मिलने पर सरकार की तरफ से कुछ भत्ता दिया जाता है E Shram NCO Code List सरकार द्वारा जारी व्यवसाय का राष्ट्रीय वर्गीकरण NCO Code नीचे दिए लिंक से देख सकते है| NCO Code List
Conclusion
तो दोस्तों आज हमने समझा की Primary Occupation Meaning हिन्दी में इसका मत क्या होता है Occupation Meaning किसी भी व्यवसाय को हम Occupation कहते है और सरकार द्वारा व्यवसाय का राष्ट्रीय वर्गीकरण किया है जिसको समझने के लिए E Shram में आने वाले NOC List Pdf Download कर सकते है|