Trailing Mail Meaning क्या होता है | ट्रेलिंग मेल को भेजने का सही तरीका

Trailing Mail Meaning – दोस्तों आप सब ने मेल का इस्तेमाल तो आवश्य करते होंगे देखा जाए तो मेल आइडी का इस्तेमाल हम सब करते है और जादा तर इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को मेल की बहुत वयस्कता होती है| Meaning of Trail Mail जब आप अपना मेल एप खोलते होंगे ट्रेलिंग मेल शब्द को जरूर देखा होगा| लेकिन आप नहीं जानते होंगे की Trailing Mail Meaning क्या होता है| आज हम इस लेख के द्वारा जनेंगे की ट्रेलिंग मेल का मतलब हिन्दी में क्या होता है Trail Mail Meaning

दोस्तों यदि आप किसी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जाते है या फिर वहाँ काम कर रहें है तो आपसे अचानक से कोई बोल दे ट्रेलिंग मेल करो तो हम इधर उधर ढूँढने लगते है “ट्रेलिंग मेल क्या होता है” जिसको जानने के लिए हम उत्सुक हो जाते है trailing mail का Meaning हमें जल्दी पता लग जाए वैसे दोस्तों आप जब भी मेल करते होंगे तब “with reference to the trailing mail या फिर as per trailing mail आदि लिखे शब्दों को जरूर देखा होगा अगर अपने ध्यान नहीं दिया है तो आज हम इस लेख के जरिए आपको इन सबका मतलब बताने वाले है| Trailing Mail Meaning in Hindi में जानने के लिए इस लेख को ध्यान पूर्वक और अंत तक पढ़ें| With Reference to Trailing Mail Meaning

Trailing Mail Meaning

Trail Mail Meaning in Hindi

तो दोस्तों trailing mail का मीनिंग हिन्दी में होता है पिछला मेल यानि की इससे पहले अपने जो मेल भेजा था या फिर किसी के द्वारा आपके पास आया था| Trail Mail Meaning

इसको हम ऐसे समझते है – किसी कंपनी में इंटरव्यू देने के बाद आपका सिलेक्शन हो जाता है तब कंपनी की तरफ से दिए जाने वाले सभी ऑफर की डीटेल लिख के आपको मेल में भेजा जाता है लेकिन बाद में आपसे कहा जाता है की ऐसा कोई ऑफर हमने नहीं दिया है तब वह कहें पिछला मेल भेजो please refer to the trailing mail इसी को Trailing Mail कहते है| As Per Trail Mail Meaning

What is Trail Mail?

हमने ऊपर दिए लेख में जाना की ट्रेलिंग मेल उस मेल को कहते है जो पहले किसी कॉम्पनी या फिर अपने लिए किसी को भेजा या फिर हमारे पास आया था और उसमें जिस बात को लेकर बात हुई थी और जोभी attachment के साथ हमारे पास आया या हमने भेजा उसी को ट्रेलिंग मेल कहा जाता है| as per trail mail meaning in Hindi

अब आपसे कोई भी व्यक्ति बोले please refer to the trailing mail तो आप पहले से समझ जाना की वह पिछले वाले मेल की बात कर रहा है जरूर कुछ बाते उसकी समझ में नहीं आ पा रहा है जिसके लिए वह पिछले वाले मेल को चेक करके समझना चाहता है तब उसे फटाक से पिछला वाला मेल उसको सेन्ड कर देना | trailing mail meaning in Tamil

Trailing Mail Use के क्या फायदे हैं

जा की आप सब जानते है कोई चीज बनाई गई है तो उसको किसी वजह से और आम नागरिकों को ध्यान में रखते हुए सभी फायदे दिए जाते है trailing mail use करने के भी कई फायदे है यह सभी फायदा उनको पता होता है जो डेली इसपे काम करते है लेकिन कुछ खास फायदे आपको नीचे बताया जा रहा है| with reference to trailing mail

  • ट्रेलिंग मेल को करना बहुत आसान होता है
  • ट्रेलिंग मेल से हम अच्छे से समझ जाते है की पहले हमारे बीच क्या बात हुई थी|
  • ट्रेलिंग मेल के इस्तेमाल से हमारा टीम बच है किसी को कुछ समझने के लिए
  • ट्रेलिंग मेल में जो फाइल अटैच होती है उसको बदलने की आवश्यकता नहीं होती है|
  • ट्रेलिंग मेल हमारे पास एक प्रूफ के तौर पे भी होती है|

 

How To Rply Trailing Mail (ट्रेलिंग मेल कैसे करें)

How to send trail mail ट्रेलिंग मेल का रिपलाई करना बहुत ही आसान होता है ऊपर दिए लेख से हमने समझ की trailing mail meaning क्या होता है अब हम जानते है की ट्रेलिंग मेल कैसे भेजते है How to forward trail mail तो दोस्तों ट्रेलिंग मेल भेजने के लिए अपने ईमेल एप में अन्य है और जिस भी व्यक्ति ने आपसे बोला हो Please find the trailing mail तब हमे उसका पहले भेज हुआ या अपना उसके पास भेज हुआ मेल खोलना है| as per trail mail

Trailing Mail Meaning

ऊपर दिए चित्र से समझते है ये सभी वह मेल है जो या तो किसी के द्वारा भेज गया है या फिर मैंने किसी को भेज है और ट्रेलिंग मेल भेजने के लिए हमें वह मेल खोलना है जिसके बारे में पहले बात कर चुके है और अब फिर से वही बात चल रही है| please find the trailing mail meaning

Trailing Mail Meaning

मेल खोलने के बाद नीचे की तरफ दिए फोरवॉर्ड वाले ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो वह मेल खुल जाएगा और फिर आसानी से ट्रेलिंग मेल जो अपने पहले बात की होगी सेन्ड पे क्लिक कर भेज सकते है| Trailing Mail Meaning

Read More

 

Conclusion

दोस्तों आज हमनें जाना की Trailing Meaning हिन्दी में क्या होता है जिसको हमने चित्र के द्वारा भी समझा आशा कर्ता हूँ की आप सभी को Trailing Mail Meaning in English का हिन्दी अर्थ पता लग गया होगा| अगर आपको इस लेख में कुछ कमी दिख रही है या फिर Trail Mail Meaning in Hindi के बारे में कुछ और जानना कहते है तो हमें नीचे दिए कॉमेंट बॉक्स में आवश्यक लिखें | meaning of trailing mail in hindi

ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp